शादी एक जुआ है Actually it doesn’t mean a gamble.

शादी एक दुआ है
मै उसके लिए चौसर हूं, और
वो हमारे लिए एक जुआ है।

जैसे बैलौं की जोड़ी को जो बांधे
वो ही एक जुआ* है।

*बैलगाड़ी, हल आदि के आगे की लकड़ी जो पशुओं के कंधे पर रखी जाती है। ताकि एक बन्धन में बन्धे रहे।उसे जुआ कहते हैं।

चलो शुक्र है मार्गदर्शन मंडल पर ही सही हमने उसे रस्ते पर डाल तो दिया……

उसने भीड़ में पहचान लिया मुझको और रस्ता बदल लिया,
जानता तो है ये क्या कम है कि रस्ता दिखाने वालों में शामिल कर लिया।
चलो शुक्र है मार्गदर्शन मंडल पर ही सही हमने उसे रस्ते पर डाल तो दिया……

जब किसी ने कसम खाई मेरी वो तपाक से बीच में आ गया,
बोला ये मलकियत है मेरी भले ही छोड़ी हुई है
चलो शुक्र है अख्तियार ऐसा ही सही पहचान तो लिया।

वो जब पहली बार मिला था तपाक से मिला था
वो चलन अब तक जारी है,
ये चमन मेरा ही आशियाना है लौटकर टूटकर गिरा तो बिजली सा गिरा था।
चलो शुक्र है कौंधा ही सही पहचान तो लिया।

Reflecting my shadow ..

मैं पागल हूं मुझे छूना तो आसान है,
पर ध्यान से, मेरे पागलपन से परे रहियो।

अभी पत्थर मार कर आ रहा हूं उस पानी में,
जब वो मेरे साये को पढ़ते हुए बोला ठाड़े रहियो।

तू मुझसे वजह न पूछता गर कश्मीर में रहता।

सुबह घर से निकलता हूं शाम तलक वैसा नहीं रहता,
तू मुझसे वजह न पूछता गर कश्मीर में रहता।

बहुत सुना सबको फिर गालिब पर लौट आया,
दो टुक सिरहाने ज़ोर से रोता तो कुछ मीर भी कहता।

दिल cheese है क्या, आप मेरी जान लिजिए। ये रहा ज्ञान, ये जान लिजिए।

While Finding ” *crush ” in Google search

*5. गणनीय संज्ञा means
“If you have a crush on someone, you feel you are in love with them but you do not have a relationship with them.”

बहुत से अर्थ थे crush के डिक्शनरी/गूगल में
ये coincidence ही था कि पांचवी मौहब्बत में
Crush उसी मायने के मुताबिक निकला।

बहुत तोड़ा है ज़िन्दगी बहुत टुटा है दिल,
जो चीरा तो देखा, बिना चाबी का खिलौना निकला।

Mirror

वो जो आइने में था वो मैं नहीं था
देखकर कुटिल हंसी हंसा, क्या पता मैं उसपर या आईना मुझपर हंसा था।

मेरी बायोपिक बनी तो जाना मुझसे बेहतर तो मेरा किरदार निभाने वाला था।